Brajesh Verma
ब्रजेश वर्मा वर्तमान में मसु्कान सस्ं था द्वारा सचालित स्कूल जीवन शिक्षा पहल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। हाशिए के समदुायों मखु्यतः आदिवासी, दलित, विमक्त और मुस्लिम समदुायों के बच्चों के साथ सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में शामिल हैं। बच्चों को कहानिया सुनाना, उनके साथ खेलना पसन्द है।