
सर्विसस्पेस
सर्विसस्पेस उपहार-आधारित परियोजनाओं की सहायता प्रणाली है, जिसका संचालन
प्रेरित स्वयंसेवक करते हैं। इसका लक्ष्य इस प्रकार है. हम दूसरों में मौजूद अच्छाई के
स्वाभाविक गुण पर भरोसा करते हैं और सेवा की उस भावना को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखते हैं। अपने छोटे-छोटे सामूहिक कार्यों द्वारा हम खुद में और दुनिया में बदलाव लाना
चाहते हैं।