
निपुण मेहता
निपुण मेहता ऐसे सामाजिक आंदोलनों के डिज़ाइनर हैं जिसकी नीव छोटे-छोटे सेवा-कार्य और आंतरिक परिवर्तन हैं। सर्विसस्पेस – प्रौद्योगिकी (टेक्नॉलजी), स्वयंसेवा (volunteerism) और गिफ्ट-कल्चर के चौराहे पर काम करनेवाले एक वैश्विक समुदाय – के संस्थापक के रूप में, उनके काम ने समुदाय को जोड़ने वाले लोगों के नेटवर्क को उत्प्रेरित किया है जो खुद के साथ, एक-दूसरे के साथ और हमारे सिस्टम के साथ गहरे संबंध विकसित करने की प्रथाओं पे आधारित है। उन्हें दलाई लामा द्वारा “करुणा के गुमनाम नायक” (unsung hero of compassion) के रूप में सम्मानित किया गया था। आज, सर्विसस्पेस हर महीने लाखों लोगों तक पहुँचता है, हजारों स्वयंसेवकों द्वारा संचालित होता है, और लगातार विस्तारित हो रहा है।